
स्लीमानाबाद थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भेड़ा टेक के समीप शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे करीब एक कर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल पर सवार नंदकिशोर चौरसिया की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत नाजुक है युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर चौरसिया और मनोज कुमार सोनी निवासी उमरिया पान दोनों किसी काम से शुक्रवार की सुबह उमरिया पान से कटनी जा रहे थे जैसे ही स्लीमनाबाद हाईवे पहुंचे सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक एम एच12टी एन7172 नाम मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी मोटरसाइकिल में सवार नंदकिशोर चौरसिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद ले जाने के बाद डॉक्टर ने नंद किशोर चौरसिया को मृत घोषित कर दिया दूसरा मनोज सोनी की हालत नाजुक होने के कारण जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही स्लीमानाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।