Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत 29 फरवरी को होगा जिले के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

कटनी ( 27 फरवरी ) – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा पर 29 फरवरी को वर्चुअली कटनी जिले के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा बड़वारा एवं बहोरीबंद में विकासखण्ड मुख्यालय, विधानसभा मुड़वारा का नगरनिगम ऑडिटोरियम तथा विधानसभा विजयराघवगढ के नगर परिषद बरही कैमोर एवं विजयराघवगढ़ मे आयोजित होने वाले लोकापर्ण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम हेतु नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने श्रीमती साधना परस्ते अपर कलेक्टर को संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।  

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने - अपने कार्य क्षेत्रांतर्गत होने वाले भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का प्रभारी एवं समन्वयक नियुक्त किया जाकर कम से कम एक स्थल पर लाइव प्रसारण के साथ ही जनपद एवं पंचायत स्तर पर होने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है। 

आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुनीता यादव को जिला स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था आमंत्रण पत्र, बैकड्राप सहित ऑडिटोरियम मे स्वल्पाहार, पेयजल, साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित नगरीय क्षेत्र के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। 

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह ठाकुर को जिले में लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यो की संपूर्ण व्यवस्था के साथ ही निर्माण विभागों से समन्वय स्थापित कर शिलालेख प्रारूप प्राप्त कर अनुमोदन कराने हेतु नोडल अधिकारी तथा समस्त लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग को उर्जा विभाग से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन की संपूर्ण व्यवस्था के साथ ही जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग दिनेश विश्वकर्मा को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु स्थापित जिला कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव एवं परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह को संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कराये गये लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की जानकारी अपडेट करने के साथ ही फोटोग्राफ्स संधारित करने एवं विभाग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है।  

कार्यपालन यंत्री ग्रामीण विकास सेवा जी.एस.खटीक, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ज्ञानेन्द्र सिंह एवं मृगेन्द्र सिंह को जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के साथ होने वाले समस्त कार्यो का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी एवं विकास अभिकरण डी.के.पासी सहित समस्त नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिले मे नगरीय प्रशासन विभाग से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन की संपूर्ण व्यवस्था के साथ ही बरही, कैमोर एवं विजयराघवगढ के मुख्यालय मे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में लाईव प्रसारण की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।

🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर गौण खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों पर की गई बड़ी कार्यवाही

News Team

नगर निगम के उप निर्वाचन में नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर महोदय ने दिलाई शपथ

News Team

कलेक्टर श्री यादव के संज्ञान मे छात्रों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही तत्काल कराया गया उमरियापान

News Team