Thursday, Sep 19, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों के विरुद्ध करें कार्यवाही

कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है। इसे रोकने के लिए पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर सख्त कार्यवाही करें। मिलावट करने वाले और गंदगी युक्त वातावरण में खाद्य सामग्री बनाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रखें । दोषियों के विरूद्ध अर्थ-दण्ड अधिरोपित करें ।कलेक्टर श्री प्रसाद ने तदाशय के निर्देश आज यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दिए।*अर्थ-दण्ड लगाए, पंजीयन निलंबित करें*कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोगों को शुद्ध सामग्री मिले और दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ। इनकी जड़ों पर प्रहार किया जाए। खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट करने और गंदगी युक्त वातावरण में खाने की सामग्री का निर्माण करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें । साथ ही अर्थ-दण्ड की वसूली कर इनके लायसेंस और पंजीयन भी निलंबित किए जाएँ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिले में मिलावट के विरूद्ध संचालित अभियान, नागरिकों को दिखना भी चाहिए। इससे आमजन के मन में विश्वास जागृत होता है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के मुद्दे पर जिला प्रशासन मजबूती से काम कर रही है।खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जांय़। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आठ्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वय देवकी सोनवानी और ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे।🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

हरदा की घटना के बाद ढीमरखेड़ा एसडीएम की तबाड़ तोड़ कार्यवाही कई जगह है जप्त हुआ अवैध सामान

News Team

विकास यात्रा का स्वागत नहीं बल्कि करेंगे विरोध सरपंच

News Team

नगर परिषद बरही के सी.एम.ओ सहित दो कर्मियों को बिना सक्षम अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर रहना और विदेश यात्रा करना पड़ा महंगा

News Team