Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

जिले को कुपोषण मुक्त बनानें आगे आ रहे दानदाता

कुपोषण मुक्त कटनी बनाने भेंट की 1 लाख रूपये की सहयोग निधि

सभी के सहयोग से बनेगा कुपोषण मुक्त कटनी – कलेक्टर श्री प्रसाद

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए की गई जनसहयोग अपील के सार्थक परिणाम सामने आये है, इसके बाद कई दानदाताओं ने मदद को हांथ बढ़ाया है। इनमें विभिन्न संस्थाएं, समाजसेवी और उद्योगपति शामिल है जो कुपोषण मुक्त कटनी बनानें की मुहिम में जिला प्रशासन के इस नेक पुण्य कार्य में सहभागी बन रहे है।

कलेक्टर श्री प्रसाद की पहल पर गुरूवार को सुनहरा निवासी श्री वीरेन्द्र सिंह एवं सुनहरा भटगवा के सिसोधिया खनिज उद्योग के प्रतिनिधि द्वारा 25 -25 हजार रूपये की सहायोग निधि तथा कस्तूरी मिनरल्स भदावर द्वारा 50 हजार रूपये की सहयोग निधि कुल 1 लाख रूपये के चेक कुपोषण मुक्त कटनी बनाने के लिए अटल बाल मित्र योजना के तहत भेंट किया गया। इस दौरान दानदाताओं सहित जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार जताया है।

🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

*बिग ब्रेकिंग*

News Team

कटनी➖ ए एल राय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचैया के लेखपाल तत्काल प्रभाव से निलंबित

News Team

ब्रेकिंग

News Team