Monday, Sep 16, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

कटनी जिले की रीठी तहसील के बड़गांव पहुंचे प्रदेश के मुख्य

जिले की रीठी तहसील के बड़गांव में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का महिला सम्मेलन कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार गरीबों की सेवा एवं कल्याण के लिए कार्य कर रही है दीन दुखियों की सेवा करना भगवान की सेवा से बढ़कर होता है मेरा जीवन गरीबों की सेवा करने के लिए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य अनाज एवं आवश्यक सेवाएं दे रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा की लाडली बहना योजना सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि क्रांति है जिससे मेरी बहनों का जीवन बदल रहा है इस योजना से मिलने वाली राशि से बहनों का आत्म बल एवं सम्मान बढ़ा है एवं उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है परिवार में भी उन्हें अधिक सम्मान मिल रहा है लाडली बहना योजना बहनों के सशक्तिकरण के लिए गठित की गई है यह सेना शासन द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं की निगरानी करेगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है महिलाओं को आरक्षण देकर आप निर्भर बनाने की दिशा में हो रही प्रगति को समाज देख रहा है बहनों को 50% आरक्षण दिया गया है आज हमारी बहने समाज का नेतृत्व कर रही हैं बहनों के साथ दुराचार करने वालों एवं बुरी नजर से देखने वालों के लिए फांसी की सजा मुकर्रर की गई है साथ ही मामा उनके घरों में बुलडोजर चलाकर उनका नाम निशान मिटा देगा मामा बहनों के लिए जन्म से लेकर पढ़ाई लिखाई शादी तक की व्यवस्था करेगा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा पवई ग्रामीण जल समूह प्रदाय योजना रीठी आईटीआई भवन बड़गांव उप तहसील बहोरीबंद कूड़न जलाशय नेहर के अलावा बचैया कुआं राजस्व निरीक्षक मंडल की घोषणा की साथ ही स्लीमनाबाद संयुक्त तहसील भवन मिलाकर 312 करोड़ रुपए की योजनाओं का भूमि पूजन किया कार्यक्रम में बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष प्रणय प्रभात पांडे विधायक रीठी बहोरीबंद, संजय सत्येंद्र पाठक विधायक बिजरावगढ़ ,संदीप जयसवाल विधायक कटनी, दीपक टंडन जिला अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह लोधी विधायक पवई, जगदीश देवड़ा प्रभारी मंत्री, संजय साहू, पीतांबर टॉपनानी, प्रीति सिंह सूरी ,सुनीता मेहरा, अलका जैन, विजय शुक्ला के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर श्री प्रसाद ने रिश्वत की मांग के वायरल आडियो रिकार्डिंग पर संज्ञान लेते हुए पटवारी चन्द्रशेखर कोरी को किया निलंबित

News Team

बिना लाइसेंस के चल रही बरगवा के चक्रवर्ती ब्रदर्स फ्रूट और गोल बाजार के संजय सेल्स के लिए गये नमूने

News Team

नदीपार शराब दुकान के सामने चली चाकू,

News Team