Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

शासकीय ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल पर प्रशासनिक शिकंजा कमजोर

भारत सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों के प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए एवं उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की गंगा बहाई जा रही है साथ ही तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो पठन-पाठन की सारी सुविधाएं बच्चे बच्चियों के लिए उपलब्ध कराने में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है किंतु विद्यालयों में बैठे मठाधीश, इनको शासन प्रशासन के दिशा निर्देश एवं बच्चों की सुख-सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है जी हां शासकीय ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया मैं शिक्षकों के आने जाने का समय शासन के मुताबिक नहीं उनके अपने मुताबिक होता है शिक्षक दोपहर 12:00 बजे 12:30 बजे तक आते रहते हैं विद्यालय में पुस्तकालय की स्थिति और भी नाजुक है सहायक ग्रंथपाल महोदय वेतन तो सहायक ग्रंथपाल का ले रहे हैं किंतु पिछले 22 सालों से ग्रंथालय मैं पुस्तकों के रखरखाव का कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है क्योंकि इनके द्वारा किसी भी प्रकार के रिकॉर्ड का संधारण ही नहीं किया गया जानकारी चाहे जाने पर प्रभारी अमर सिंह पटेल द्वारा यह बताया गया कि पुस्तकालय समिति के लिए किसी भी प्रकार की कोई राशि राज्य शासन,केंद्र शासन से प्राप्त नहीं होती है जबकि सत्र 2017- 2018 में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा पुस्तकों की उपलब्धता ना हो पाने एवं छपाई कार्य बंद होने के कारण उच्च शिक्षा हेतु शाला में दाखिल छात्रों के आधार पर पुस्तकें क्रय करने के आदेश दिए गए थे और उस पर क्रय की गई पुस्तकों के आधार पर संस्थानों को पेमेंट भी किए गए थे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा मिशन से भी इन्हें पुस्तकालय के लिए राशि प्राप्त होती है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई किंतु सहायक ग्रंथपाल महोदय सहायक ग्रंथपाल तो है उन्हें यह भी नहीं पता कि ग्रंथालय में कौन-कौन से कार्य करने चाहिए एवं कौन-कौन सी पंजीयो का संधारण किया जाता है पूछे जाने पर कहते हैं कि हमारे पास कोई भी काम नहीं है तो क्या शासन-प्रशासन ऐसे कर्मचारियों से जिनके पास कोई काम नहीं है कुछ दूसरे कार्यों की व्यवस्था कर सकती है जबकि शासन प्रशासन से जब बात होती है तो कहती है कि हमारे पास कर्मचारी नहीं है ऐसे कर्मचारियों से शिक्षा विभाग द्वारा कार्य क्यों नहीं कराया जाता इसके पीछे कौन सा राज है पिछले 22 साल से आज तक किसी भी कार्य में क्यों नहीं लगाया गया क्या शासन जानबूझकर अनदेखा कर रही है प्रशासन किसी भी प्रकार के दबाव पर हैं या प्रशासन और उनके बीच में किसी जादुई छड़ी का कमाल है विद्यालय प्रभारी ने शासन प्रशासन को पत्राचार कर बताया या नहीं नहीं तो क्यों विद्यालय प्रशासन द्वारा दूसरा कार्य क्यों नहीं दिया गया विद्या विद्यालय राजनीतिक दबाव में चलते हैं 22 वर्षों से बिना काम का वेतन लेने वाले ऐसे कर्मचारियों पर ढेरों सवाल उठना लाजमी हैं मीडियाकर्मी पारस चंद गुप्ता जी द्वारा इनकी नियुक्ति के समय संलग्न किए गए दस्तावेजों मैं शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज सूचना अधिकार के तहत मांगे गए जिस पर 11 वी पास की एक अंकसूची की छाया प्रति प्रदान की गई जिससे फिर ढेरों सवाल उठने लगे 11 वीं पास व्यक्ति सहायक ग्रंथपाल के पद पर कैसे नियुक्त हो सकता है या दस्तावेजों को छुपाया जा रहा है और छुपाया जा रहा है तो क्यों उनके द्वारा यह कहा जाना कि रिकॉर्ड में मात्र 11 वीं पास की अंकसूची ही है और कोई भी शैक्षणिक दस्तावेज हमारे पास नहीं है सहायक ग्रंथपाल का पद इन्हें कैसे प्राप्त हो गया क्या इस पद को प्राप्त करने के लिए हायर सेकेंडरी की अंकसूची पर्याप्त है नहीं तो जांच का विषय है माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि संज्ञान में लेते हुए शासकीय ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया की जांच करने की कृपा करें निश्चित रूप से जांच के दौरान और भी चौकानेवाले परिणाम देखने को मिलेगे /
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर करेंगे विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और कार्यों की समीक्षा

News Team

खरीदी केंद्र सिहुड़ी में व्यापारियों का राज व्यापारियों से चल रही खरीदी, किसान रही नदारत

News Team

मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला कटनी ने राजस्व महा अभियान में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयां एवं e डायरी लागू करने के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अपर कलेक्टर जिला कटनी को सौपा ज्ञापन

News Team