Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया में खुलेगी भ्रष्टाचार की पोल

शासकीय ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल बचैया के भ्रष्टाचार की जांच में यदि नहीं हुआ भ्रष्टाचार तो खुलेगी भ्रष्टाचार की पोल
➡️कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड के बचैया ग्राम मैं स्थित शासकीय ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल मैं भ्रष्टाचार चरम पर है किंतु प्रभारी ए एल राय हायर सेकेंडरी स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी कटनी के चहेते होने के कारण यहा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं होती बच्चों को खेलने के लिए गद्दे, कबड्डी मैट शासन प्रशासन द्वारा भेजे तो गए है, किंतु बच्चों को खेलने के लिए नहीं मिल रहे है, उक्त सामग्री कहां गई, प्रभारी द्वारा कहां भेजी गई, यह सामग्री किसके यहां शोभा बढ़ा रही है, यदि है तो बच्चों को खेलने के लिए क्यों नहीं दी जा रही है ,शासन द्वारा खेल सामग्री भेजे जाने का उद्देश्य क्या है, बंद कमरों में सामग्री रखने से हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं कैसे उभर पाएगी आनंद उत्सव में भी वह सामग्री देखने नहीं मिली परिणाम यह हुआ कि कबड्डी खेलते समय एक बच्चे को चोट भी लग गई थी इसी प्रकार पूर्व में निर्मित भवन, साला परिसर के चार कमरे प्रभारी महोदय द्वारा मनमानी कर मनमाने तरीके से तोड़े गए ,क्या नियमानुसार भवन तोड़ने की स्वीकृति शासन प्रशासन द्वारा ली गई, भवन तोड़ने के उपरांत निकली हुई सामग्री का भी कुछ अता पता नहीं है जबकि उक्त भवन पर लगभग डेढ़ दर्जन दरवाजे ऐसी ही खिड़कियां फर्श पर चीप इमारती लकड़ियों का छप्पर लगभग 30000 ईट लगे हुए थे यह सामग्री कहां व्यवस्थित रखी गई है जो दिखती नहीं है पता करने पर बहानेबाजी की जाती है शासन प्रशासन के सारे दिशा निर्देश नियम कानून किनारे रख उक्त शासकीय संपत्ति यहां वहां की गई है, विद्यालय की स्थिति के विषय में भी यदि चर्चा की जाए तो विद्यालय हमेशा से संवेदनशील रहा है यहां अकल से नहीं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के बच्चों के परीक्षा परिणाम अच्छे देखने के लिए भरसक प्रयास किए जाते रहे हैं
🖋️ कटनी से ब्यूरो पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

मरीजों को हो रही असुविधा पर कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञान

News Team

10 दिन पहले कांग्रेस नेता ने चेताया था पर नगर निगम नहीं चेती

News Team

अपर कलेक्टर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी पहुंच कर स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

News Team