Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

भीम आर्मी एकता मिशन बहोरीबंद ने कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम जी को सौंपा ज्ञापन

जिला कटनी तहसील बहोरीबंद मैं भीम आर्मी एकता मिशन बहोरीबंद में आज दिनांक को माननीय कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम संघमित्रा गौतम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन बहोरीबंद जनपद के अन्य ग्रामों इमलिया ,गोरहा ,बाकल ,मोहतरा, बहोरीबंद में प्रधानमंत्री जल मिशन के तहत नल जल योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम शिला पट्टिका में जानबूझकर जनपद अध्यक्ष का नाम ना लिखकर प्रोटोकॉल एवं पद की गरिमा का उल्लंघन द्वेष भाव बस अपमानित एवं जनमानस की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम शिला पट्टिका लेख में माननीय सांसद ,विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ,जनपद सदस्य से लेकर ग्राम सरपंच तक के नाम अंकित किए गए हैं वही नवनिर्वाचित लाल कमल बंसल जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद के एक जिम्मेदार पद पर निर्वाचित होने के बाद भी उनका नाम शिला पट्टिका में अंकित नहीं किया गया एवं वही जिला सदस्य रीना राकेश लोधी का नाम भी शिला पट्टिका में अंकित ना होना नियम निर्देशों प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है जिससे भीम आर्मी एकता एवं क्षेत्रीय जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं वही एससी एसटी भी जातिगत अपमानित कर रहे हैं उक्त चारों भूमि पूजन कार्यक्रम मैं प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बहोरीबंद एवं मंडल अध्यक्ष बाकल का नाम शिला पट्टिका में अंकित होना असंवैधानिक है उक्त स्थानों पर लगे शिला पट्टिका को हटाकर सभी जनप्रतिनिधियों के नाम जोड़कर दूसरे शिला पट्टिका लगवाने की मांग की है एवं संवैधानिक तरीके का अपमान करने वाले लोगों के ऊपर भीम आर्मी एकता मिशन ने उचित कार्यवाही की मांग की है यदि यह सभी कार्य 1 सप्ताह के अंदर नहीं किया जाता तो भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी शासन की रहेगी, ज्ञापन के मौके पर भीम आर्मी एकता मिशन थे सभी सदस्य उपस्थित रहे
🖋 कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सघन जनसंपर्क नेशनल लोक अदालत संबंधित पंपलेट वितरित कर आमजनो को जागरूकता प्रचार प्रसार

News Team

लाडली बहना ईकेवाईसी कार्य में लाएं तेजी कलेक्टर ने दिए आदेश

News Team

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ऑनलाइन निर्णय
आम नागरिक हो सकेंगे सहभागी
लिंक सुबह 9 बजे खुलेगी

News Team