Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

झिंझरी जेल में बंदी भाईयों को सहजयोग मानव में कुंडलिनी जागरण साक्षात्कार कराया गया

कटनी जिले में स्थित झिंझरी जेल में सहज ध्यान योग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि,,,,,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झिंझरी जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा व श्रीमती समता तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती कामिनी गुमास्ता ने की विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती किरण संजय भसीन एवं सहजयोग कवाडिनेटर भीमसेन दाहिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन बहन शशि पवन ब्राथरे द्वारा किया गया,,, समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा उपस्थित सभी बंदी भाईयों को बताया कि, जन्म से कोई व्यक्ति अपराधी नहीं होता है स्थिति परिस्थितियां ऐसी निर्मित हो जाती है कि व्यक्ति ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा ग़लत क़दम उठा लिया करता है,, जिससे उसे इस तरह की पाठशाला में आकर अपनी भूलवशं हालातों को कुछ एकांत स्थान पर सोचने का कुछ दिनो का अवसर प्रदान होता है और सहजयोग ध्यान से मानव जीवन रुपी में जो हमारे शरीर में हर विभाग के शारीरिक चक्र बनें हुए,,जो निरंतर हमारी-आपकी गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें स्वस्थ रखने हेतु आप प्रतिदिन सहजयोग ध्यान अवश्य ही करें, कार्यक्रम बहन मनीषा पांडेय ने सभी को मानव शरीर के अंदर बैठे कुंडलिनी जागरण साक्षात्कार कराया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका झिंझरी जेल उपस्थित सभी बंदी भाईयों सहित सहजयोग ध्यान केंद्र के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Related posts

जिला प्रशासन ने हटाया नजूल भूमि से अतिक्रमण*

News Team

ग्राम पंचायत सिंदूरसी में शुरू हुई जनसुनवाई ग्रामीणों में दिखा उत्साह

News Team

जिले में बंद पड़े आधार सेंटरों को पुनः किया गया चालू

News Team