Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Uncategorized

राजीव गांधी भारत में आधुनिक युग के जनक थे -जसवंत सिह वघेल

दतिया।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी 31वी पुण्यतिथि उनाव कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई।सर्व प्रथम स्व.राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल माला पहना कर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी केधर उपस्थित रहे।उनाव ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह वघेल ने कहा स्व राजीव जी आधुनिक भारत में आधुनिक युग के जनक थे उनके द्वारा दूरसंचार, टी वी, मोवायल, आदि बहुत से आधुनिक यंत्रों का विकास किया था। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस जिला सचिव गुड्डन पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ रूप डॉ टी केधर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उनाव ब्लांक अध्यक्ष जसवंत सिंह वघेल ने की,वहा उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,मंडलम अध्यक्ष प्रमोद यादव,अतुल सोनी, धीरज सिंह कक्का, रामबाबू नामदेव,आशीष सेन,संतोष योगी, स्वदेश अहिरवार, डॉ मनोहर लाल उनिया,देवी सिह चंदेल, रवि रजक आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष की अटकलें तेज, गृहमंत्री ने नवनिर्वाचित सदस्यों की ली बैठक

News Team

Exclusive : सुशांत सिंह राजपूत के साथ अन्याय हुआ, CBI जांच से मिलेगा इंसाफ- CM नीतीश कुमार

Nishant

इंदौर : 7 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को दोषी करार देते हुए अदालत ने 5 वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड से दण्डित किया है।

Nishant