प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जयस,भीम आर्मी , गोंडवाना के खिलाफ दि गई टिप्पणी के विरोध समस्त बदनावर जयस टीम द्वारा
सोमवार को माननीय राज्यपाल के नाम sdm बदनावर को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जयस , भीम आर्मी , गोंडवाना के खिलाफ जो टिप्पणी की थी तो वह माफी मांगे इस मौके पर संतोष मुनिया (जयस संरक्षक ), विक्रम भाभर ( जयस उपाध्यक्ष ), रमेश डोडियार (जयस कोषाध्यक्ष), अजय डामर (जयस प्रवक्ता ), अशोक डावर,जितेंद्र डावर, अजय डामर, भेरूलाल वसुनिया, सांवरिया निनामा, कन्हैया गिरवाल, दिलीप निनामा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
previous post