Sunday, Sep 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
छत्तीसगढ़

Holi 2021: होली की मस्‍ती में कोरोना से न लें पंगा, इन बातों का रखें ख्‍याल

रायपुर। Holi 2021: कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसका प्रभाव होली पर भी पड़ता दिख रहा है। घरों में लोग डरे हुए हैं। होली पर होने वाली भीड़ से बचने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से हर कोई परेशान है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर में सबसे ज्‍यादा कोरोना ने डराया हुआ है।

जिला प्रशासन ने भी होलिका दहन से लेकर रंग खेलने तक भीड़ न करने की अपील की है। थोड़ी सी समझदारी से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए होली की मस्‍ती में कोरोना गाइडलाइन को न भूलें। मास्‍क से परहेज न करें। मास्‍क लगाने से आप खुद और दूसरों को भी कोरोना से बचा सकते हैं।

जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में

होलिका दहन में भद्रा का विशेष ख्याल रखा जाता है। भद्रा काल के दौरान होलिका दहन नहीं किया जाता। इस साल 28 मार्च को दोपहर 1.33 बजे तक भद्रा है। इसलिए शाम को होलिका दहन करने में कोई रूकावट नहीं आएगी। शाम 6.37 से रात्रि 8.56 बजे तक शुभ मुहूर्त में दहन किया जा सकता है।

ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि पर भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में करना श्रेष्ठ माना जाता है। रविवार को दोपहर तक भद्रा है, इसके बाद रात्रि में लगभग दो घंटे 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। पूर्णिमा तिथि पर ही होलिका दहन करना चाहिए।

चूूंकि इस बार रात 12.40 बजे तक पूर्णिमा तिथि है। इसलिए आधी रात से पहले दहन कर लेना चाहिए। इसके बाद 12:40 बजे के बाद प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। होली के दिन लगभग 500 साल बाद सर्वार्थसिद्धि योग समेत ब्रह्मा, सूर्य, अर्यमा की युति का संयोग शुभदायी है।

सबसे पहले महामाया मंदिर में होलिका दहन

महामाया मंदिर के पुजारी पं. मनोज शुक्ला के अनुसार ऐतिहासिक महामाया देवी मंदिर में सबसे पहले होलिका दहन करने की परंपरा सालों से निभाई जा रही है। इसके बाद मंदिर में प्रज्वलित होलिका स्थल से अग्नि ले जाकर आसपास के इलाकों अमीनपारा, लोहार चौक, बूढ़ापारा, कंकाली पारा, महामाई पारा, बनियापारा आदि इलाकों में होलिका दहन किया जाता है।

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि-रविवार 28 मार्च को सुबह 3.27 से प्रारंभ

पूर्णिमा तिथि समाप्त- रात 12.40 तक

दहन का मुहूर्त शाम 6. 37 मिनट से रात 8. 56 मिनट तक

पूजन विधि

– होलिका दहन स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें

– गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाए।

– पूजन थाल में रोली, अक्षत, फूल, कच्चा सूत, हल्दी, मूंग, मीठे बताशे, गुलाल, रंग रखें।

– सात प्रकार के अनाज, गेंहू की बालियां, व्यंजन, कच्चा सूत, एक लोटा जल लें।

– भगवान नृसिंह, होलिका और प्रहलाद की पूजा करें।

– पूजन के बाद होलिका स्थल की परिक्रमा करें।

– अग्नि में जौ, गेहूं की बाली, चना, मूंग, चावल, नारियल, गन्ना, बताशे की आहुति दें।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला:नारायणपुर में DRG जवानों से भरी बस को ब्लास्ट से उड़ाया; 3 जवान शहीद, 8 घायल

News Team

छत्तीसगढ़ में कोरोना :राज्य में रोजाना 6 हजार से अधिक मरीज मिल रहे; राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

News Team

भाजपा की हवा बिल्कुल टाइट है मांधाता कांग्रेस ही जीतेगी

News Team