Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
फेंगशुई

वास्तुशास्त्र/फेंगशुई के उपाय सफलता, समृद्धि, शांति और सौभाग्य देने वाले माने गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे 4 सरलतम उपाय जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में काफी हद तक मदददगार साबित हो सकते है –

1. आप जिस बॉक्स, तिजोरी या अन्य वस्तु जिसमें रोज की आमदनी के रूप में पैसे रखते हैं, उसमें एक दर्पण या मिरर लगाएं ताकि रुपए या पैसों की कोई सीमा वृद्धि उसमें दिखाई दे। 

 2. गर्म व ठंडे स्वभाव की वस्तुओं को एक के ऊपर एक या साथ-साथ न रखें, जैसे फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव ओवन या टोस्टर।

3. हमेशा अपने टेबल या ऊपर की छत से एक डायमंड कर क्रिस्टल ऐसे लटकाकर रखें जिसमें आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न दिखे। आपको फैसला लेने में मदद मिले। 

4. अपने बैठने की जगह के पीछे पहाड़ या दौड़ते घोड़े का चित्र बनाएं। प्रेरणास्पद ‍‍चित्रों का प्रयोग करें। 

Related posts

जब नए घर में कर रहे हों प्रवेश, तो इन 20 बातों का ध्यान रखें विशेष

News Team

सकारात्मक ऊर्जा के लिए अपनाएं फेंगशुई के ये टिप्स, खुलते हैं तरक्की के रास्ते

News Team

Vastu Tips: भूल से भी घर में न रखें ऐसी चीजें, आपके साथ ही परिवारवाले भी हो सकते हैं बीमार

News Team