Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
देश

Coronavirus India: देश में फिर बढ़ा कोरोना का टेंशन, 85 दिन बाद 26000 से अधिक केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। सोमवार को देश में वायरस के 26,291 नए मामले सामने आए है, जो बीते 85 दिनों में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। अभी तक देश में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 26,291 नए मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक कुल 158,725 लोगों की मौत हो चुकी है।

अभी तक कोरोना से 1.10 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 10 लाख 7 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के उबरने की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और वर्तमान में यह 96.86 फीसद पर आ गई है, जबकि मृत्युदर 1.39 फीसद हुई है। कोरोना संक्रमण के नए केस में बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,19,262 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 1.93 फीसद है।

Related posts

West Bengal: क्या चुनाव हारने के बाद भी Mamata Banerjee ले सकती हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ?

News Team

UPA की तुलना में NDA सरकार द्वारा की गयी बढ़ोतरी:

News Team

बंगाल में मोदी vs दीदी:नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता, 7 मार्च को पदयात्रा करेंगी और इसी दिन PM की भी कोलकाता में रैली

News Team