पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव से तृणमूल कांग्रेस (TMC) ंमें टूट का दौर जारी है. सुवेंदु अधिकारी और दिनेश त्रिवेदी समेत कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह BJP का दामन थाम चुके हैं. इस बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और तगड़ा झटका लगा है. सोमवार को एक साथ 4 TMC विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया. सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा, सिंगुर से विधायक रविंद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी औक दीपेंदु बिस्वास बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चारों विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
इतना ही नहीं, यहां तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने टीएमसी छोड़ दी है. बड़ी बात यह है कि ममता ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको टिकट भी दे दिया था. मुर्मू, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं.
