Sunday, Feb 16, 2025
Rajneeti News India
Image default
राजनीती

West Bengal Assembly Election 2021: TMC में भगदड़ जारी, 4 विधायकों ने पार्टी छोड़ थामा BJP का दामन

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव से तृणमूल कांग्रेस (TMC) ंमें टूट का दौर जारी है. सुवेंदु अधिकारी और दिनेश त्रिवेदी समेत कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह BJP का दामन थाम चुके हैं. इस बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और तगड़ा झटका लगा है. सोमवार को एक साथ 4 TMC विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया. सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा, सिंगुर से विधायक रविंद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी औक दीपेंदु बिस्वास बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चारों विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.  

इतना ही नहीं, यहां तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने टीएमसी छोड़ दी है. बड़ी बात यह है कि ममता ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको टिकट भी दे दिया था. मुर्मू, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Related posts

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट बैठक की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के उपरांत हुई। बैठक के प्रमुख बिंदु:

News Team

मुरैना (sc महिला वर्ग के लिए
उज्जैन (sc – मुक्त)
छिंदवाड़ा (st मुक्त)
भोपाल (obc महिला)
खण्डवा (obc महिला)
सतना (obc)
रतलाम (obc)
सागर (महिला सामान्य)
बुराहानपुर (महिला सामान्य)
ग्वालियर (महिला सामान्य)
देवास (महिला सामान्य)
कटनी (महिला सामान्य)
जबलपुर (अनारक्षित और मुक्त)
सिंगरौली (अनारक्षित और मुक्त)
रीवा (अनारक्षित और मुक्त)
इंदौर (अनारक्षित और मुक्त)

News Team

अहमद पटेल…काहे के चाणक्य और कैसे संकटमोचक..?

News Team