Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
व्यापार

Share Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, Sensex फिर 51,000 के पार बंद, इन शेयरों ने मचाया धमाल

भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज बंपर तेजी के साथ बंद हुए हैं, Sensex 25 फरवरी के बाद आज 51,000 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. Nifty भी 25 फरवरी के बाद 15,000 के ऊपर बंद हुआ है. Sensex और Nifty में सवा दो परसेंट से ज्यादा तेजी रही है. आज Sensex की शुरुआत 50,000 के ऊपर हुई, Nifty 15,000 के ऊपर ही खुला. आखिरी घंटों में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. 

Sensex 51,000 के ऊपर बंद

आज सेंसेक्स 1148 अंकों की तेजी के साथ 51445 पर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 326 अंकों की मजबूती के साथ 15,246 पर बंद हुआ है. आज की इस तेजी के हीरो Reliance Ind, HDFC, ICICI Bank, Infosys, HDFC Bank रहे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. इस हफ्ते सेंसेक्स 1 मार्च से लेकर अबतक 1595 अंक चढ़ चुका है.

Related posts

भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए अमेरिका को दूर करनी होंगी ये बाधाएं

News Team

Home Loan: SBI पर कोरोना महामारी का असर, बेसिक ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत की

News Team

दिवाली पर गिफ्ट लेना और देना पड़ न जाए भारी! और मिल जाए टैक्स नोटिस, जानिए सभी नियमों के बारे में…

News Team