देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में बेरहमी से हुई रिंकू शर्मा की हत्या के मामले (Rinku Sharma Murder Case) की जांच को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दिया गया है. अब तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) रिंकू शर्मा मर्डर केस की जांच कर रही थी. आरोप के मुताबिक, जय श्री राम नारा लगाने के लिए युवक रिंकू शर्मा को हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया.
रिंकू शर्मा मर्डर केस का पांचवां आरोपी अरेस्ट
बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को रिंकू शर्मा मर्डर केस (Rinku Sharma Murder Case) के पांचवें आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. इन आरोपियों के नाम जाहिद, ताजुद्दीन, मेहताब, दानिश और इस्लाम हैं. पुलिस ने इन आरोपियों को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है.


