मुरैना के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के हिंगोना गांव के पास की घटना ,
कल सुबह 5 बजे झांसी कानपुर मार्ग पर हथियारों की दम पर डकैतों ने किया था डॉ का अपहरण ,
झांसी के प्रसिद्ध 62 वर्षीय डाक्टर है राधाकृष्ण गुरू बक्सानी ,
डकैतों ने डाक्टर को दिलाया था भरोसा, ददुआ के नाती का ईलाज कराकर छोड देंगे ,
सतना चित्रकूट क्षेत्र का कुख्यात डकैत रहा है ददुआ ,
पैरों में बांध दी थी जंजीर ,
डकैतों के सोने के बाद कोहनी के बल पर एक किलोमीटर चले खेंतों में ,
सूचना मिलते ही डायल 100 की मदद से पहुंचे थाना ,
पुलिस करा रही है ईलाज ,
परिजनों की दी सूचना ।

