Sunday, Jan 26, 2025
Rajneeti News India
राजनीती

आज भाजपा लवकुश मंडल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -१ में प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन था,

जिस में पांच विषयों पर चर्चा हुई प्रथम सत्र में वक्ता राजेश अग्रवाल जी के द्वारा पिछले 6 साल में हुए अंत्योदय प्रयत्न विषय पर चर्चा की और इस सत्र की अध्यक्षता सुरेश चंद्र शुक्ला जी के द्वारा की गई, वर्ग के द्वितीय सत्र में वक्ता के रूप में आदित्य दीक्षित जी ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया इस सत्र में अध्यक्षता दयाराम वर्मा जी ने की, तृतीय सत्र में नगर से आए वक्त अभिषेक बबलू शर्मा जी ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया इस सत्र की अध्यक्षता बाबूलाल बसिया जी ने की, चतुर्थ सत्र में भंवर सिंह शेखावत जी ने हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना विषय पर चर्चा की इसकी अध्यक्षता गोपाल गोयल जी के द्वारा की गई, प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम सत्र और आज के पांचवे सत्र में वक्ता हरिनारायण यादव जी के द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जिसकी अध्यक्षता विजय बिजवा के द्वारा की गई, कल हुए वर्ग के समान आज भी सभी अपेक्षित मोर्चा प्रकोष्ठ नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे, भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता जी, नगर वर्ग व्यवस्था प्रमुख संदीप दुबे जी और नगर से समन्वयक मांगीलाल रेडवाल जी उपस्थित थे, वर्ग के प्रभारी के रूप में मंडल अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी जी ने कार्य संभाला साथ में वर्ग के व्यवस्था प्रमुख मंडल महामंत्री प्रभात आंवले जी और मंडल के महामंत्री मुन्ना साहू जी मंडल की पूरी कारकारनी ने सहयोगी की भूमिका निभाई।
अनिल तिवारी
लव कुश मंडल अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1

Related posts

भोपाल। विधायक संजय शुक्ला ने बड़े बेटे के विवाह समारोह के लिये आज पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को निमंत्रण दिया और स्वागत भी किया।

News Team

पोरसा कांग्रेश किसान रैली,,,,,, कांग्रेसियों ने किसानों के प्रति अपना क्रोध आक्रोश प्रस्तुत किया उसके बाद उसके बाद नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूकता दी कांग्रेश पार्टी के सभी सदस्य गणों ने मिलकर

News Team

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पाद पूजन से की।

News Team